सरकार का किसानों की आय दोगुनी करने का झूठा वादा करके कृषि कानूनों के बहाने उद्योगपतियों के हाथों किसानों को गिरवी - किसान नेता उमेश पाण्डे
0
2/23/2021 02:01:00 pm
हरगांव (सीतापुर) यह सरकार किसानों की आय दोगुनी करने का झूठा वादा करके कृषि कानूनों के बहाने उद्योगपतियों के हाथों किसानों को गिरवी रखने का कुचक्र रच रही है; यह उद्गार किसान नेता उमेश पांडे ने संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले आयोजित हरगांव तीर्थ स्थल पर किसानों की एक बैठक में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि जब तक इन कृषि कानूनों को वापस नहीं लिया जाता, तब तक किसान चुप नहीं बैठेगा। भारतीय किसान मंच के प्रदेश अध्यक्ष शिव प्रकाश सिंह ने जनपद सीतापुर में धारा 144 लागू किए जाने का विरोध करते हुए कहा कि त्यौहारों का तो केवल बहाना है, त्यौहार तो पूरे देश में मनाए जाते हैं, लेकिन सीतापुर जनपद में किसानों द्वारा कृषि कानूनों के प्रति बढ़ते आक्रोश को देखते हुए यह सरकार की दमनकारी नीति है, जिसका हर कदम पर विरोध किया जाएगा। उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए संगतिन ऋचा सिंह ने कहा कि अगर हम सब ने एकजुट होकर इन कानूनों का विरोध नहीं किया, तो आने वाले कल में कांट्रैक्ट फार्मिंग के नाम पर किसानों को जमीन बेचने पर मजबूर होना पड़ेगा। हम सब किसान अपने ही खेतों में उद्योगपतियों के हाथों मजदूर बना दिए जाएंगे। किसान नेता अल्पना सिंह ने महिलाओं का भी आवाहन करते हुए अपने किसान पति के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने को कहा। उन्होंने कहा कि हमारी एकजुटता ही हमारी ताकत है, और सरकार को इन काले कानूनों को वापस लेना ही पड़ेगा। बैठक को अन्य जिन लोगों ने संबोधित किया उनमें रामसनेही वर्मा, दिनेश शुक्ला, अर्जुन लाल, कन्हैया लाल कश्यप, जयपाल, आशीष रस्तोगी प्रमुख रूप से शामिल रहे। कार्यक्रम का संचालन संयुक्त किसान मोर्चा के संयोजक पिंदर सिंह सिद्धू ने किया। इस अवसर पर शैलेंद्र राज, मोहित सिंह, रामकली, रामगोपाल, बदलूराम गौतम, बालक राम, कृष्ण कुमार, पुत्तू लाल, बालकृष्ण, सर्वेश गुप्ता, चंद्रभाल गौतम, हीरालाल, सुंदरलाल गौतम, सौरभ शुक्ला, नरेंद्र कुमार गौतम, टुल्लू विश्वकर्मा, श्री कृष्ण गौतम व मूलचंद सहित एक सैकड़ा से अधिक क्षेत्रीय किसान व पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।
Tags