प्रयागराज से बड़ी खबर
अन्तर्राज्यीय शराब के दो तस्कर गिरफ्तार, बीस लाख की शराब बरामद
प्रयागराज। उतरांव एवं एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम ने गुरूवार दोपहर अन्तर्राज्यीय शराब की तस्करी करने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया। टीम ने हरियाणा की निर्मित लगभग बीस लाख की शराब एवं एक कार बरामद किया।
पुलिस अधीक्षक गंगापार धवल जायवाल ने बताया कि चन्दीगढ़ जनपद के सेक्टर 24 जनता कालोनी निवासी अमित पुत्र प्रकाश एवं विशाल कश्यप पुत्र कुशल को गिरफ्तार किया गया है।
पंचायत चुनाव के मद्देनजर चलाए जा रहे अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी के निर्देश पर गंगापार की एसओजी टीम एवं उतरांव थानाध्यक्ष चन्द्रभूषण मौर्य विगत कुछ दिनों से संदिग्ध वाहनों की चेकिंग करने में लगे हुए थे। मुखबिर की सूचना पर गुरूवार दोपहर रहीमपट्टी गांव के सामने हाइवे पर एक कार में दो संदिग्ध लोगों को देखा तो रोक कर चेक किया। जिसमें से 285 पेटी अवैध हरियाणा इम्पीरियल ब्लु बरामद की। जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में बीस लाख रूपए से अधिक की कीमत बतायी जा रही है। दोनों तस्करों के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जा रहा है।
यूपी हेड रामशरण कटियार के साथ जिला ब्यूरो चीफ मोहम्मद आरिफ की रिपोर्ट