कन्नौज
छिबरामऊ में शहीद जवानों की याद में दीप प्रज्वलित कर दी श्रद्धांजलि
कन्नौज जनपद के छिबरामऊ क्षेत्र में भारतीय किसान यूनियन संगठन के पदाधिकारियों ने शहीद स्मारक स्थल पर पहुंचकर श्रद्धा सुमन पुष्प अर्पण कर उन्हें याद किया दो वर्ष पूर्व 14 फरवरी को पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के 40 से अधिक जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की भारतीय किसान यूनियन किसान संगठन के कन्नौज से जिलाध्यक्ष राजा शुक्ला ने संगठन के पदाधिकारियों व किसानों के साथ छिबरामऊ ब्लॉक स्थित शहीद स्मारक पर पहुँचकर दीप प्रज्वलित व पुष्प अर्पित कर पुलवामा में शहीद वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस मौके पर प्रदेश महामंत्री रॉबिन सिंह, जिला संरक्षक दिनेश प्रकाश मिश्रा,जिलामंत्री प्रेम चतुर्वेदी, जिलासचिव शनि चतुर्वेदी, जिलामहासचिव आलोक यादव,आनंन्द तिवारी,राजवीर यादव, सौरभ त्रिपाठी,आलोक दुबे, शिवा चतुर्वेदी, उमेश दुबे,ब्रजेश यादव,रामचन्द्र, राजकुमार, विजपाल,प्रेमचन्द, ज्ञानसिंह, रामप्रकाश,वेद सिंह, इंदजीत, रामरतन वर्मा, संजीव आदि किसान मौजूद रहे।
यूपी हेड रामशरण कटियार के साथ जिला ब्यूरो चीफ प्रशांत त्रिवेदी की रिपोर्ट