मध्य प्रदेश
छतरपुर में आई जी ने किया बड़ा खुलासा, टीआई को मिली बड़ी कामयाबी
यूपी के 3 कुख्यात बदमाश गिरफ्तार,छतरपुर में रिटार्यड परिवाहन आयुक्त के घर दिया चोरी को अंजाम
आईजी अनिल,शर्मा SP सचिन शर्मा के निर्देश पर बड़ा खुलासा,कोतवाली टीआई अरविंद्र दांगी की टीम की बड़ी कार्रवाई
छतरपुर जनपद के आईजी अनिल शर्मा,SP सचिन शर्मा के निर्देश पर यूपी के कुख्यात बदमाशो हुआ बड़ा खुलासा,SP सचिन शर्मा ने प्रेस केकॉन्फ्रेंस में किया खुलासा,3 शातिर चोर गिरफ्तार,छतरपुर के रिटार्यड परिवाहन आयुक्त अजय गुप्ता के घर दिया था बडी चोरी को अंजाम, लाइसेंसी रिवाल्वर, सोना,चांदी सहित वेश कीमती मूर्ति पुलिस ने कु बरामद,
सभी साथी बदमाश यूपी के मऊरानीपुर के है।यूपी पुलिस से मुठभेड़ सहित कई मामलों में है आरोपी लिप्त,कोतवाली थाना के नोगाव रोड इलाके में बीते दिनों हुई थी चोरी की घटना
!! इन आरोपियों को किया गिरफ्तार !!
1--अजय परिहार उर्फ बृजपाल पुत्र चतुर्भुज खंगार निवासी ग्राम कूड़ेचा थाना मऊरानीपुर जिला झांसी उत्तर प्रदेश,
2--वीरेंद्र पुत्र मत्ती उर्फ मातादीन कुशवाहा, ख्याली पुत्र चंद्रभान कुशवाहा निवासी गण सानापुरा मोहल्ला बेलाताल थाना कुलपहाड़ जिला महोबा उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया गया।
!! इनकी रही अहम भूमिका !!
अंतरराज्यीय चोर गिरोह को गिरफ्तार करने में कोतवाली टीआई अरविंद्र सिंह,दांगी, उप निरीक्षक देवेंद्र सिंह यादव सुरेश कुमार मरकाम,एम एल मालवी साइबर सेल प्रभारी निशा श्रीवास्तव, आरक्षक किशोर कुमार, संदीप तोमर,धर्मराज पटेल,शिवकुमार शुक्ला,मान सिंह, अशोक कुशवाहा,राजेश पाठक,सत्येंद्र तोमर,राजेश अहिरवार,विकास खरे,जगदीश यादव सत्येंद्र सिंह परिहार,जुगल किशोर,अशोक तिवारी की इस घटना में महत्वपूर्ण अहम भूमिका रही।
संवाददाता आशीष पेंढारकर के साथ यूपी हेड रामशरण कटियार की रिपोर्ट