घोड़ाडोंगरी मण्डल में बूथ स्तर में मनाई पं दीनदयाल उपाध्याय जी की पुण्यतिथि

 मध्य प्रदेश:- घोड़ाडोंगरी मण्डल में बूथ स्तर में मनाई पं दीनदयाल उपाध्याय जी की पुण्यतिथि 

घोड़ाडोंगरी भाजपा मंडल में महान देशभक्त, उत्कृष्ट संगठनकर्ता व एकात्म मानववाद के प्रणेता पं. दीनदयाल उपाध्याय जी की पुण्यतिथि पर उन्हें कोटि कोटि नमन किया ।


पूर्व संसदीय सचिव रामजीलाल उइके ने उन्हें बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी बताकर कहा कि दीनदयाल जी ने समाज के अंतिम व्यक्ति के कल्याण व उत्थान का दर्शन दिया राष्ट्र व संगठन के निर्माण मे उनका विशिष्ट योगदान अतुलनीय है अंत्योदय से सर्वोदय का पथ प्रदर्शित करने वाले महान युगदृष्टा की वैचारिक धरातल पर साधारण मानव की गरिमा को पुनःस्थापित करते हुए वे समाज के पीड़ित, शोषित, वंचित वर्ग की आवाज बने वे सदैव हमारे प्रेरणास्रोत रहेंगे इस अवसर  पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष विशाल बतरा, भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेश महतो,पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला अध्यक्ष राजेंद्र मालवीय,भाजयुमो प्रदेश मंत्री दीपक उइके,प्रशांत गावंडे,भाजपा मंडल उपाध्यक्ष राकेश अरोरा,आशीष वागद्रे,कमलेश परते ,अमर यादव,इंदल यादव,बिजालाल धुर्वे,जतिन आहूजा,सिद्धार्थ बिहारे,पंकज नागवंशी, योगेश साहू,पंकज स्वर्णकार,रोहित साहू,राजकुमार पाटिल,मनोहर गुप्ता, अशोक मालवीय,सत्यनारायण टेम्रवाल के द्वारा अलग अलग बूथों में जाकर पुष्प अर्पित कर पं.दीनदयाल उपाध्याय जी को नमन किया ।



जिला ब्यूरो चीफ आशीष पेंढारकर की रिपोर्ट

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.