सारनी में समानता अधिकार के लिए युवा विद्युत कर्मियों का धरना, दसवां दिन भी रहा जारी ।

 

मध्यप्रदेश:- सारनी में समानता अधिकार के लिए युवा विद्युत कर्मियों का धरना, दसवां दिन भी रहा जारी ।


    


पॉवर इंजीनियर्स एवं एम्प्लाईज एसोसिएशन द्वारा युवा विद्युत कर्मियों के समानता के अधिकार के लिए चलाए जा रहे आंदोलन के तृतीय चरण में 1 फरवरी से 1 घंटे का प्रतिदिन धरना प्रारम्भ किया था  धरना दसवा दिन भी जारी रहा सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारनी के गेट क्रमांक 7  धरना दिया गया तथा  कंपनी कैडर के विद्युत कार्मिकों के साथ हो रहे भेदभाव को खत्म करने की मांग  कर रहे है  दसवाँ दिन के धरना कार्यक्रम में प्रदेश प्रचार सचिव सुनील सरियाम  प्रतीश गुप्ता   अरुणा डेहरिया द्वारा संबोधित किया गया और सभी से आव्हान किया कि सभी लोग इस 1 घंटे के धरना प्रदर्शन में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएं और अपने संगठन को मजबूत बनाएं मन से मैनेजमेंट का डर निकाल कर धरना स्थल पर पहुंचे नरेंद्र गुर्जर  लालबाबू गिरी  नंद किशोर बघेल  श्याम प्रताप कोरी  निशांत राठौर अमित बनसोढ सुरेश मालवीय अमित चौरे संतोष धुर्वे दीपक मालवीय हरषल नखाते देवेंद्र नागले सुभाष नागले कम्पनी द्वारा नियुक्त सैकड़ों अधिकारी एवं कर्मचारी सम्मिलित हुए।


जिला ब्यूरो चीफ आशीष पेंढारकर की रिपोर्ट

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.