कासगंज से बड़ी खबर
पटियाली कादरगंज पुल के समीप गंगा नहाने गए पांच डूबे 3 को बचाया दो लापता
कासगंज जनपद में माघ पूर्णिमा के अवसर पर दिनांक 27 फरवरी 2021 को श्रद्वालुओं द्वारा गंगा नदी में स्नान करने के दौरान तहसील पटियाली क्षेत्र थाना सिकन्दरपुर वैश्य के अन्तर्गत कादरगंज पुल के निकट गंगा घाट पर 05 श्रद्वालुओं के डूबने की सूचना जैसे ही मिली। तत्काल जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने मौके पर पहुंच कर निरीक्षण किया। तथा परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी और हरसंभव सहायता का आश्वासन भी दिया। इस मौके पर 02 स्टीमरों व 06 गोताखोरों तथा कड़ी पुलिस सुरक्षा व्यवस्था के बीच 03 लोगों को सकुशल बचा लिया गया। शेष दो की देर शाम तक तलाश जारी रही।
जिलाधिकारी ने इस घटनाक्रम को देखते हुए गंगा घाट स्नान क्षेत्र को सेक्टर/जोन में बांट कर कड़ी पुलिस सुरक्षा व्यवस्था चाक चाक-चौबंद कर दी गई।
और वहां पर अतिरिक्त फोर्स लगाकर गंगा नदी में डूबे हुये लोगों को तलाश करने का सघन अभियान जारी है। इस दौरान उपजिलाधिकारी पटियाली, पुलिस क्षेत्राधिकारी पटियाली तथा अन्य अधिकारी, कर्मचारी व राजस्व कर्मी उपस्थित रहे।
संवाददाता शकील अहमद के साथ यूपी हेड रामशरण कटियार की रिपोर्ट