कानपुर नगर से बड़ी खबर
बिल्हौर के नौ गांवों से होकर गुजरेगा 865 किलोमीटर लम्बा हाईस्पीड ट्रेन मार्ग
संवाददाता शकील अहमद के साथ यूपी हेड रामशरण कटियार की रिपोर्ट
आपको बताते चलें कि भारत सरकार द्वारा एक बहुत बड़ी कार्य योजना बनाई गई जिसमें की इस कार्य योजना के अंतर्गत 865 किलोमीटर हाई स्पीड रेल मार्ग बनाने का सर्वे कार्य चल रहा है जल्द ही इसे पूर्ण कर गति तेज करने की भरपूर कोशिश की जा रही है भारत सरकार का लक्ष्य की इसे 2024 तक चालू कर दिया जाए इस खुशखबरी को जन जन तक पहुंचाने के लिए पत्राचार किया जा रहा है और बड़ी खुशी की बात यह है। कि बिल्हौर तहसील क्षेत्र के आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे के समीप स्थित नौ गांव से दिल्ली वाराणसी हाईस्पीड रेल कोरिडोर गुजरेगा इसके लिए नेशनल हाईस्पीड रेल कॉरपोरेशन द्वारा अधिकृत कार्यदायी संस्था द्वारा सर्वे काम लगातार जारी है जानकारी के अनुसार क्षेत्र के सरैया गिलवट अमीनाबाद भीटी हवेली मेंडुआ गूजेपुर बारड़ा इलियास पुर मकनपुर रौंगांव से दिल्ली वाराणसी के मध्य जितने भी जिले इस प्रस्तावना में आ रहे हैं वह इस प्रकार है गाजियाबाद मथुरा आगरा अलीगढ़ एटा कन्नौज कानपुर नगर हरदोई उन्नाव आदि आदि जनपदों से होते हुए प्रस्तावित 865 किलोमीटर हाई स्पीड रेल मार्ग बनने का सर्वे कार्य में लगातार जारी है। मंगलवार को सर्वे कार्य सभी जनपदों में तेजी से कार्य चल रहा है इस कार्यदायी संस्था के जनपद कानपुर नगर के टीम क्षेत्राधिकारी सत्य प्रकाश झा शैलेश अनमोल और नीति कुमारी ने भीटी हवेली गांव में डोर टू डोर पहुंचकर ग्रामीणों को पहले पूरी योजना की जानकारी दी फिर ग्रामीणों के मोबाइल फोन नंबर आधार कार्ड और राजस्व अभिलेख आदि एकत्र किए इसी क्रम में आज गिलवट में यह कार्यक्रम प्रस्तावित किया गया है।