कानपुर देहात
गौरी करन में भारतीय कुर्मी महासभा जिलाध्यक्ष रामसनेही कटियार ने पदाधिकारियों के साथ किया वृक्षारोपण
आज दिनांक 12 फरवरी 2021 को भारतीय कुर्मी महासभा कानपुर देहात की मासिक बैठक भारतीय कुर्मी महासभा जिला अध्यक्ष राम सनेही कटियार प्रधान के आवास ग्राम नंहुआपुर पोस्ट गौरी करन जिला कानपुर देहात में आयेजित की गयी जिस में महासभा के वरिष्ठ सदस्यो सहित सदस्यो ने भाग लिया।जिस की अध्यक्षता श्रीमती शोभा पटेल प्रदेश महासचिव महिला मोर्चा ने की । जिस में जिले की कार्यकारणी के सदस्यों का मनोनयन किया गया ।
सतीश कटियार उर्फ राजा पटेल निवासी गौरीकरन को संरक्षक मण्डल , देवेंद्र कटियार सिकन्दरा जिला उपाध्यक्ष, ललित कटियार सहाबापुर जिला उपाध्यक्ष,अमित कटियार उर्फ दीपू सिमटा मऊ जिला सचिव,प्रेम नरायन प्रधान गुरुगांव जिला सचिव,नरेन्द्र कटियार मुगीसापुर संयुक्त सचिव,अनूप कटियार गौरीकरन प्रचार प्रसार सचिव ,अवधेश कटियार देवब्रह्मपुर को ब्लाक मलासा का ब्लाक अध्यक्ष मनोनीत किया गया । इस अवसर पर रामनरेश कटियार मण्डल महासचिव,सर्वेश कटियार जिला महासचिव, युवा जिलाध्यक्ष अभय पटेल,संध्या सचान जिला महासचिव महिला मोर्चा,विनीता सचान कोषाध्यक्ष महिला मोर्चा व अन्य सदस्य उपस्तिथि रहे । व सभी मनोनीत सदस्यों ने इस अवसर पर सरदार वल्लभ भाई पटेल पार्क में बृक्षा रोपड़ किया।
संवादाता शकील अहमद के साथ यूपी हेड रामशरण कटियार की रिपोर्ट