इंदरगढ़ कन्नौज
कलश यात्रा निकाल श्रीमद् भागवत कथा का हुआ शुभारंभ
इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के गुदारा ग्राम में कलश यात्रा निकाल श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ किया गया बाबा जय गुरुदेव सेवा समिति द्वारा गांव में धूमधाम से निकाली कलश यात्रा इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के गुदारा गांव में सप्ताह भागवत कथा के पहले दिन कलश यात्रा का आयोजन जिसमें दर्जनों कन्याओं ने भाग लिया कलश यात्रा में माताओं बहनों ने सर में कलश रख कलश यात्रा निकाली वही सरस कथा वाचिका कंचन शास्त्री 13 तारीख से 19 तारीख तक भक्तों को कृष्ण की लीलाओं का रसपान कराएंगे वही कलश यात्रा का क्षेत्र पंचायत सदस्य रजनी बेरिया फीता काटकर शुभारंभ किया भागवत कथा के सातों दिन रात दिन कार्यक्रम मैं दर्शकों को लीलाओं के साथ देखने को मिलेंगे इस बात पर भागवत कथा का आयोजन सभी ग्रामीणों के सहयोग से किया जा रहा है देखने दर्जनों भक्तों ने भाग लिया।
यूपी हेड रामशरण कटियार के साथ जिला ब्यूरो चीफ प्रशांत त्रिवेदी की रिपोर्ट