करंट की चपेट में आने से कपड़ा विक्रेता की मौत मचा कोहराम

 उमर्दा कन्नौज

 करंट की चपेट में आने से कपड़ा विक्रेता की मौत मचा कोहराम

प्रशांत कुमार त्रिवेदी

जनपद कन्नौज की उमर्दा कस्बे में करंट की चपेट में आने से कपडा ब्यापारी की मौत घर में मचा कोहराम घटना सुबह लगभग पॉच व छह बजे के बीच की है जब जाकिर पुत्र कुन्नू घर की लाइट में तकनीकी खराबी आ जाने से करंट की चपेट में आने से उसकी दर्दनाक मौत हो गई वही घर बालो ने आनन फानन में पहले प्रइबेट डाक्टर को दिखाया


फिर मेडिकल कालेज लेकर गये बहॉ पर डाक्टर ने उन्हे म्रत घोषित कर दिया वो अनने पीछे ऐक पुत्री को रोता बिलखता छोड गये जिसका नाम निधा है जिसकी जानकारी होते ही लोगो का हुजूम उनके घर की तरफ दौड पडा जिसमे मौजूद रहे इरफान खॉ प्रधान प्रतिनिधि राजेश यादव मलिखान सिह सहाबुद्दीन पप्पू टेलर मोमीन बारिस आजाद अमरेश लल्ला चौबे सीलू सक्सेना समसाद सन्तराम आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

यूपी हेड रामशरण कटियार के साथ जिला ब्यूरो चीफ प्रशांत त्रिवेदी की रिपोर्ट कन्नौज से

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.