कन्नौज जनपद से बड़ी खबर
आए दिन सड़क हादसों को लेकर मिनी ट्रामा सेंटर बनाने की मांग
तालग्राम के समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को मिनी ट्रामा सेंटर बनाने नगर की मांग उठी है। नगर व ग्रामीण क्षेत्र के लोगो के अनुसार तालग्राम से एक्सप्रेस-वे गुजरने से आये दिन हादसे हुआ करते है।आपातकालीन सेवा में घायल लोगो को मेडिकल कॉलेज तिर्वा रिफर कर दिया जाता है। तालग्राम से तिर्वा अधिक दूरी होने के कारण रास्ते मे ही घायल दम तोड़ देते है। तालग्राम में ही बने मिनी ट्रामा सेंटर में लोगों को यही ईलाज मिल सके। क्षेत्र वाशियो को बेहतर स्वास्थ्य सेवायें मिल सकेगी।लोगो को इलाज हेतु जिला मुख्यालय या अन्य जगहों पर नही जाना पड़ेगा।सामुदायिक। स्वास्थ्य केंद्र तालग्राम में जमीन ट्रामा सेंटर निर्माण हेतु उपलब्ध है। वही लोगों ने बताया मिनी ट्रामा सेंटर बन जाने से घायलों की जान बचाई जा सकती है मिनी ट्रामा सेंटर बनाए जाने को लेकर लोगों ने मांग रखी आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर तालग्राम क्षेत्र के आसपास आए दिन सड़क हादसे होते रहते हैं जिसमें घायलों को उपचार के लिए बाहर जाना पड़ता है मिनी ट्रामा सेंटर बन जाने से घायलों का उपचार यहीं पर किया जा सकेगा उनकी जान को बचाया जा सकेगा।
यूपी हेड रामशरण कटियार के साथ जिला ब्यूरो चीफ प्रशांत त्रिवेदी की रिपोर्ट