सवाददाता शिव लखन व गोविंद गुप्ता के साथ यूपी हेड रामशरण कटियार की रिपोर्ट
आपको बताते चलें पिपलानी थाना क्षेत्र अंतर्गत बैंक मित्र विनोद कुमार पुत्र रामपाल निवासी कोटरी थाना मैंगलगंज जनपद खीरी के द्वारा दिनाँक16.01.2021 को ग्राहक सेवा केन्द्र जाते समय ग्राम सोहौना के पहले मारफत भट्टा के आगे थाना पिहानी क्षेत्रार्न्तगत 2 अज्ञात बाइक सवारो द्वारा वादी का बैग जिसमें नगद 93000रू व अन्य कागजात थे छीन ले जाने के सम्बन्ध में दी गयी तहरीर के आधार पर थाना पिहानी पर मु0अ0सं0 28/21 धारा 392/506 IPC दिनाँक 16.01.2021 को पंजीकृत किया।अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी व क्षेत्राधिकारी हरियावां के कुशल निर्देशन में थाना पिहानी पुलिस एवं स्वात टीम/ सर्विलांस टीम के अथक प्रयास से पूर्व में दिनाँक 16-02-2021 को अभियुक्त मंगूलाल पुत्र फकीरे लाल निवासी ग्राम रहिमापुर थाना पसँगवा जिला खीरी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया व एक अदद आधार कार्ड, दो पासबुक, एक बैग, व अभियुक्त की जामातलाशी से 45000/ पैतालिस हजार रुपया नगद, लूट मे प्रयुक्त एक अदद मोटर साइकिल नं0 UP31BJ3999 HF DELUX व रंग लाल व एक अदद तमंचा .315 बोर मय एक अदद मिस जिंदा व 02 अदद खोखा कारतूस की बरामदगी की गयी थी। उक्त अभियोग में सुरागरसी- पतारसी व मुखबिर की सूचना पर प्रकाश में आये एक अन्य अभियुक्त धर्मेन्द्र पुत्र रमेश चन्द्र नि0मो0 दियर महोलिया थाना को0 शहर जनपद हरदोई को थाना पिहानी पुलिस द्वारा दिनांक 20-02-21 को पिहानी प्राइवेट बस स्टैण्ड से समय 09.30 बजे गिरफ्तार कर मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित 45000रू व थाना को0 शहर जनपद हरदोई के मु0अ0सं0 111/21 धारा 457 /380 IPC से सम्बन्धित LED TV LG कंपनी बरामद किया । अभियुक्त धर्मेन्द्र उपरोक्त को आवश्यक विधिक कार्यवाही हेतु माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
गिरफ्तार वांछित अपराधी का नाम व पता
धर्मेन्द्र पुत्र रमेश चन्द्र नि0मो0 धियर महोलिया थाना को0 शहर जनपद हरदोई
बरामदगी का विवरणः
45000रू
LED TV LG कंपनी
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास-
मु0अ0सं0 148/11 धारा 364/302/201/364A IPC थाना को0 शहर हरदोई
गिरफ्तारी/कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम का विवरण
1.उ0नि0 रामकेवल तिवारी
2. HC प्रमोद कुमार मिश्रा
3. कां0 वीर सिंह