हरदोई चौरी चौरा कार्यक्रम में पहुंची जिला सूचना अधिकारी दिव्या निगम
हरदोई जनपद में 04 फरवरी 2021 से 04 फरवरी 2022 तक मनाये जा रहे चौरी चौरा शताब्दी समारोह 2021 के अवसर पर सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा जनपद के लिए 19 सांस्कृतिक पार्टियों को शासन की नीतियों, कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार प्रसार हेतु नाटक, नौटंकी, लोकगीत, भजन, आल्हा, कव्वाली, पपेट एवं जादू के माध्यम से जन सामान्य में जागरूकता फैलाने के लिए आदेशित किया गया है।
इस सम्बन्ध में अपर जिला सूचना अधिकारी दिव्या निगम ने बताया है कि जनपद के लिए 19 सांस्कृतिक पार्टियों को भेजा गया है। ये सांस्कृतिक पार्टियां नाटक, नौटंकी, लोकगीत, भजन, आल्हा, कव्वाली, पपेट एवं जादू के माध्यम से प्रत्येक विकास खण्ड के ग्रामीणांचल में अपने अपने कार्यक्रमों के माध्यम से शासन की नीतियों, कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार करेगी। जिससे शासन द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को मिलेगी। ग्रामीणवासी सांस्कृतिक पार्टियों के कार्यक्रमों को देखकर शासन की नीतियों एवं कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी के साथ ही मनोरंजन भी करे।
संवाददाता मो, आलम के साथ यूपी हेड रामशरण कटियार की रिपोर्ट