हरदोई
सांडी पंक्षी विहार में एसडीएम व डीएफओ ने विश्व वेटलैण्ड दिवस पर कहा, पक्षियों को बचाना अनिवार्य
संवाददाता गोविंद गुप्ता व शिव लखन के साथ यूपी हेड रामशरण कटियार की रिपोर्ट
नदियों, पहाड़ी एवं अन्य जल-जलीय स्थानों के सुरक्षित रखने हेतु लोगों को जागरूक करें:-कपिल
नदियों, पशु-पक्षी एवं पर्यावरण संरक्षण में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें:- वीके आनन्द
बिलग्राम में उप जिलाधिकारी कपिल देव के साथ जिला वन अधिकारी वीके आनंद ने कहा कि वेटलैण्ड और नदी संरक्षण के सम्बन्ध में साण्डी पक्षी विहार में ‘विश्व वेटलैण्ड दिवस‘ पर मुख्य अतिथि के रूप में उप जिलाधिकारी बिलग्राम कपिल कुमार यादव ने उपस्थित नेहरू युवा केन्द्र के युवक- युवतियों एवं छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि नदियों, पहाड़ी एवं अन्य जल-जलीय स्थानों के सुरक्षित रखने हेतु लोगों को जागरूक करने हेतु वेटलैण्ड दिवस का आयोजन किया जाता हैं और हम सभी को नदी एवं पर्यावरण को बचाने हेतु हर सम्भव प्रयास करना चाहिए और इसके लिए लोगों को जागरूक भी करना चाहिए।
इस अवसर पर डीएफओ वीके आनन्द ने कहा कि नदियों, पशु-पक्षी एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति सभी जागरूक हो और इसके बचाव में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें। विश्व वेटलैण्ड दिवस पर आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता जूनियर वर्ग में आशीष द्विवेदी प्रथम, आशीष मिश्रा द्वितीय व प्रतिभा द्विवेदी तृतीय, सीनियर वर्ग में स्नेह राजपूत प्रथम, सध्यां द्वितीय, स्वीटी ने तृतीय, वन्य जीव एवं पर्यावरण संरक्षण प्रश्नोत्तरी में दीप्ति राजपूत प्रथम, सुधाशुं प्रभाकर द्वितीय, चांदनी राजपूत तृतीय तथा वाद-विवाद प्रतियोगिता में शिवी सिंह प्रथम, चांदनी राजपूत द्वितीय व साक्षी मौर्या ने तृतीय स्थान प्राप्त छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह अधिकारियों ने प्रदान कियें। कार्यक्रम में जिला सूचना विभाग द्वारा उ0प्र0 सरकार की उपलब्यिों से संबंधित प्रचार साहित्य का वितरण किया गया।
इस अवसर पर सहायक निदेशक मत्स्य रेखा श्रीवास्तव, अपर जिला सूचना अधिकारी दिव्या निगम, संरक्षक प्रदीप कुमार, जिला युवा केन्द्र अधिकारी प्रतिमा वर्मा, क्षेत्रीय वनाधिकारी आशुतोष कुमार तथा ईओ नगर पालिका परिषद साण्डी विधांचल आदि उपस्थित रहे। प्रतियोगिताओं में नेहरू युवा केन्द्र के युवक- युवतियों एवं स्थानीय साण्डी के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।