गोंडा में गुरु और शिष्य दोनों भूमिका में नजर आए आयुक्त एसवीएस रंगाराव
गोंडा शुक्रवार को आयुक्त देवीपाटन मंडल एसवीएस रंगाराव राव गुरु और शिष्य दोनों भूमिका में नजर आया मौका था अभ्युदय योजना के तहत प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं छात्र छात्राओं को पढ़ाने का एलबीएस पीजी कॉलेज में पहुंचे आयुक्त ने एक और जहां छात्र छात्राओं को गुरु के रूप में प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता हासिल करने के टिप्स दिए वहीं दूसरी ओर बच्चों के बीच सबसे पीछे वाली सीट पर बतौर शिष्य एसडीएम करनैलगंज शत्रुघ्न पाठक द्वारा दी जा रही जानकारियों को सुना अपने 1 घंटे के शिक्षण पीरियड के दौरान आयुक्त श्री रंगाराव ने स्पष्ट किया कि प्रतियोगी परीक्षाओं में समय प्रबंध व सिलेबस की जानकारी बहुत महत्वपूर्ण स्थान रखती है उन्होंने कहा कि एक्सरसाइज 1 दिन में नहीं पूरी की जा सकती है बल्कि या योजना प्रैक्टिस व विषय उन्होंने कहा कि मन को एकाग्र और शांत करने के लिए वह लोग भागवत गीता का अध्ययन जरूर करें सफलता के लिए मूल मंत्र के बारे में तीन प्रमुख घटकों लक्ष्य लक्ष्य के बारे में परिश्रम इन तीनों को अपना हथियार बनाए तो निश्चिंत ही सफलता हासिल कर सकेगी उन्होंने कहा कि सफलता कोई शॉर्टकट नहीं होती बिना परिश्रम के सफलता कतई हासिल नहीं हो सकती परीक्षाओं में सफलता शॉर्टकट से नहीं हासिल की जा सकती उन्होंने कहा कि न्यूज़पेपर अच्छी किताबें और दुनिया के रोल मॉडल्स के बारे में जरूर पढ़ें इससे उन्हें उनके जीवन में परिश्रम करने के लिए उनको प्रेरणा जरूर मिलेगी और अपना लक्ष्य हासिल कर सकेंगे।
यूपी हेड रामशरण कटियार के साथ जिला ब्यूरो चीफ दुर्गेश कुमार की रिपोर्ट