गोंडा
मनकापुर में वर्मा मिनी राइस मिल को कुर्की कर किया गया सीज
बैंक से लिए ऋण बकाए को लेकर तहसीलदार मनकापुर मिश्री सिंह चौहान के नेतृत्व में वर्मा मिनी राइस मिल मझाउवा बुजुर्ग में मिल को कुर्की कर सीज किया गया शनिवार को तहसीलदार, थाना प्रभारी संजय कुमार तोमर शाखा प्रबंधक विशाल जयसवाल संग्रह अमीन मौके पर पहुंचे तहसीलदार ने बताया की वर्मा राइस मिल की मलकिन शकुंतला वर्मा पत्नी शेषराम वर्मा ने इलाहाबाद इंडियन बैंक शाखा मसकनवा से ₹5लाख 70हजार रुपए ऋण लिया था जिसे समय से ही अदा न करने पर खाता अनियमित हो गया। बकाए दार द्वारा ऋण अदायगी न करने पर करोना वायरस महामारी का हवाला देते हुए उच्च न्यायालय से स्थगन आदेश ले लिया था। जो कि स्थगन आदेश 5 जनवरी 2021 को समाप्त हो गया था स्थगन आदेश होने के बाद भी शनिवार को मिल कुर्क व सीज कर दिया गया था। इनकी ₹9लाख 74 हजार 539 रुपए की आरसी काटी गई थी। इस दौरान मुन्ना लाल यादव राघवेंद्र प्रताप सिंह अजय कुमार गुप्ता संजय सिंह सहित संग्रह टीम रही।
यूपी हेड रामशरण कटियार के साथ जिला ब्यूरो चीफ दुर्गेश कुमार की रिपोर्ट