उत्तर प्रदेश की सरकार की बाते हवाहवाई , सरकारी जमीनों पर माफियाओ का कब्जा।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मंसूबे को उन्नाव जिले जिद्दी शासन प्रशासन तहसील सफीपुर के अंतर्गत 525 व 542 के सारे आदेश होने के बाद भी उत्तर प्रदेश के मुखिया के अरमानों पर रहे हैं पानी।


उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के 5 सालों में 4 जिलाधिकारी तो बदले लेकिन आदेश तो सब ने कर डाले लेकिन कार्रवाई करने में सब के सब भू माफिया के आगे आ सक्षम साबित हो रहे हैं यहां तक कि मुख्यमंत्री,उप मुख्यमंत्री से लेकर प्रमुख सचिव ,सचिव के आदेशों की अवहेलना की जा रही है


सबसे ज्यादा अहम भूमिका वह पूरा किरदार निभाने वाले तहसील सफीपुर के जिद्दी वाह हिटलर कर्मचारियों का राज चलता है अब देखने वाली बात यह होगी क्या मुख्यमंत्री के आदेशों को इसी तरह से जिले से लेकर तहसील तक शासन प्रशासन  भी हवा हवाई में उड़ाता रहेगा या फिर अब कोई कार्रवाई भी करेंगा।


उन्नाव:- तहसील सफीपुर ग्राम सभा पतौली खाता संख्या 525 व 542 में लगातार सरकारी जमीनों पर माफियाओं द्वारा कब्जे कर उन पर अवैध रूप से निर्माण कराया गया वही तहसील में बैठे जिद्दी कर्मचारियों  द्वारा भू माफिया को रास्ता दिखाने का भी पूरा काम करते थे अब उस ग्राम समाज की भूमि के अंदर सैकड़ों फलदार पेड़ों को लगवा दिया गया है  है यह कोई नई बात नहीं है भले ही सरकार द्वारा इन पर नकेल कसने की बात की जा रही हो परंतु स्थिति जस की तस है क्योंकि इन माफियाओं की सांठगांठ शासन से लेकर प्रशासन तक होती है इसीलिए इन पर आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई  लखनऊ  हाईवे मेन रोड पर का है  भूमि का है जिस पर कुछ भू माफियाओं ने दुकान के साथ-साथ कई बड़ी इमारतें भी बना डाली गई है  वहीं छोटे कब्जे दारो को डरा धमका कर जगह खाली कराने की कई बार धमकी तक दी गई है।


परंतु माफियाओं द्वारा लगातार उनको खाली करने के लिए धमकाया जा रहा है अब देखना यह होगा कि सरकार इस मामले को संज्ञान में लेकर क्या कार्यवाही करती है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.