उन्नाव डीएम के सख्त निर्देश फुटकर उर्वरक विक्रेताओं को (क्यू,आर,कोड) कैशलेस/डिजिटल से करें बिक्री।

उन्नाव:- 06 फरवरी 2021 को जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक, सहकारिता, समस्त जिलाप्रतिनिधि, उर्वरक प्रदायकर्ता कम्पनी तथा समस्त थोक उर्वरक विके्रता जनपद उन्नाव को निर्देशित किया है कि समस्त फुटकर उर्वरक विक्रेताओं के बिक्री केन्द्रों पर कैशलेस/डिजिटल भुगतान प्रणाली हेतु क्यू आर कोड की उपलब्धता एक सप्ताह के अन्दर सुनिश्चित की जाये।


इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धित को निर्देशित किया है कि ऐसे सभी फुटकर उर्वरक विक्रेताओं जिनके यहां क्यूआर कोड उपलब्ध नहीं है, से तत्काल सम्पर्क कर तीन दिन के अन्दर क्यूआर कोड जनरेट कराकर उसकी सूची जिला कृषि अधिकारी कार्यालय में उपलब्ध करायें। इस कार्य में किसी प्रकार की शिथिलता न बरतें। यदि किसी भी प्रकार की विपरीत परिस्थिति उत्पन्न होने पर सम्बन्धित अधिकारी उत्तदायी होगें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.