उन्नाव जनपद:- अजगैन थाना के अंतर्गत आने वाले गांव मकूर के पास हुआ भीषण एक्सीडेंट जिसमें मौके पर ही युवक ने तोड़ा दम। थाना अजगैन के पास माता कुशहरी देवी व मकूर के बीच एक ट्रक ने एक युवक को जोरदार टक्कर मार दी जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई है
युवक का नाम मुकेश बताया जा रहा है जिसकी उम्र लगभग 35 वर्ष है जोकि देवीदीन खेड़ा का रहने वाला है जिनकी शादी हो चुकी है तथा दो छोटे-छोटे बच्चे भी हैं। जिस ट्रक ने जोरदार टक्कर मारी है उस ट्रक में दो नंबर प्लेटे हैं जिसमें आगे की नम्बर प्लेट में यूपी 77AN 1779 लिखा है
तथा पीछे की नंबर प्लेट में यूपी 32 लिखा हुआ है। इस दुर्घटना की खबर मिलते ही मौके पर गांव वाले पहुंच कर रोड को जाम कर दिया है।