उन्नाव :-अरविंद लाइन मैन प्रेमी खेड़ा निवासी है जो कि वर्तमान समय में बीघापुर पावर हाउस में संविदा कर्मचारी के पद पर कार्यरत है 11000 लाइन में कार्य करते समय झुलसकर जिंदगी और मौत की बीच झूल रहा जिसको आनन फानन जिला अस्पताल गुपचुप तरीके से ले जाया गया|
जबकि विद्युत लाइन की मरम्मत के लिए लेदर सेफ्टी बेल्ट, प्लास, इंसुलेटेड दस्ताने, टार्च आदि सामान मुहैया कराने का प्रावधान है। कार्यदायी संस्था व विभागीय अधिकारी नियमों की अनदेखी कर संविदा कर्मचारियों से काम ले रहे हैं।