संत कबीर नगर:- खलीलाबाद रेलवे स्टेशन से कुछ दूर पर ही रेलवे पटरी पर एक व्यक्ति की लाश बरामद किया गया जोकि ट्रेन से कटा हुआ है जो कि इस तरह 05/02/21 को समय 16/45 बजे स्टेशन मास्टर खलीलाबाद द्वारा प्राप्त मेमो के आधार पर कि गेट संख्या 179 स्पेशल पर डाउन KHM से एक आदमी कटकर मर गया है।
सूचना पर मैं सउनि मजहरुल हक़ अंसारी समय 16/50 बजे मौके पर पहुँचा तो कॉन्स्टेबल सत्यदेव तिवारी व GRP/KLD के ऊनि राशिद खान साथ स्टाफ मौके पर मिले मृतक की डेड बॉडी डाउन लाइन के मध्य में पड़ी थी GRP/KLD के ऊनि राशिद khan साथ स्टाफ द्वारा समय 17-/10 बजे लाइन क्लियर किया गया ।GRP/KLD के ऊनि राशिद khan साथ स्टाफ द्वारा मृतक की तलाशी ली गई तो मृतक के जैकेट के जेब से बैंक पासबुक ,आधारकार्ड तथा नगद 4070/- मिला । मृतक के पास से यात्रा संबंधित कोई अधिकार पत्र नही मिला GRP/KLD के ऊनि राशिद khan साथ स्टाफ द्वारा अग्रिम कारवाही हेतु डेडबॉडी को अपने कब्जे में ले गए। मृतक की पहचान बृजराज पुत्र पौहारी निवासी उसका कला बनियाबारी थाना कोतवाली खलीलाबाद जिला संतकबीर नगर उम्र 70 है।
मनोज कुमार ब्यूरो चीफ उन्नाव की रिपार्ट।