रायबरेली:- ऊँचाहार गदागंज रायबरेली क्षेत्र के मान्यवर कांशीराम महाविद्यालय महामाया नगर चरूहार जियायक दीन शाह गौरा में श्रम_विभाग द्वारा आयोजित मिशन शक्ति के अंतर्गत जन जागरूकता कार्यक्रम एवं श्रम विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का हितलाभ वितरण कार्यक्रम की मुख्य अतिथि बदायूं से सांसद दीदी डॉ_संघमित्रा_मौर्य जी थी कार्यक्रम में पहुंची बीजेपी सांसद का जोरदार स्वागत किया गया
कार्यक्रम में संत रविदास शिक्षा सहायता योजना के अंतर्गत महात्मा गौतम बुद्ध इंटर कॉलेज दौलतपुर ऊंचाहार के 49 मेधावी छात्र छात्राओं सहित 501 मेधावी छात्र छात्राओं को साइकिल प्रदान कर हरी झंडी दिखाकर मुख्य अतिथि ने रवाना किया साइकिल पाकर छात्र छात्राओं के चेहरे खिल उठे कार्यक्रम के दौरान मृत्यु विकलांगता सहायता एवं अक्षमता पेंशन सहायता योजना के अंतर्गत 50 हजार रुपए, अंत्येष्टि सहायता योजना के अंतर्गत 475000, कन्या विवाह योजना के अंतर्गत 4290000 रुपए, शिशु मातृत्व एवं बालिका मदद योजना के अंतर्गत 4385928 रुपए, आवास सहायता योजना के अंतर्गत 250000, संत रविदास शिक्षा सहायता योजना के अंतर्गत साइकिल पाने वाले छात्र छात्राओं के 17 लाख 53 हजार रुपए ,संत रविदास शिक्षा सहायता योजना के अंतर्गत छात्रवृत्ति पाने वाले श्रमिकों के पुत्र एवं पुत्रियों को 681300, चिकित्सा सहायता योजना के अंतर्गत 32 लाख 66 हजार रुपए इस तरह कुल 2 करोड़ 1 लाख 1728 रुपए का हित लाभ श्रमिक लाभार्थियों को वितरित किया गया इस मौके पर भावी विधायक ऊँचाहार उत्कृष्ट मौर्य अशोक जी, कालेज प्रबंधक शिवा मौर्या जी, बिकई पूर्व प्रधान पुत्ती लाल मौर्य जी, जि० पं० सदस्य रंजना चौधरी जी,सहित हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे।