प्रयागराज से बड़ी खबर पुलिस ने जनवरी माह में वसूला पांच करोड़ से अधिक जुर्माना।

 प्रयागराज से बड़ी खबर पुलिस ने जनवरी माह में वसूला पांच करोड़ से अधिक जुर्माना


प्रयागराज । कानून व्यवस्था के अनुपालन में पुलिस ने प्रयागराज परिक्षेत्र में जनवरी में विभिन्न अभियानों से कुल 58737338 रूपए वासूली किया। इसके साथ ही कुल आपत्तिजनक पोस्ट करने के 9 अभियोग पंजीकृत किए गए। उक्त जानकारी देते हुए शनिवार को हुई प्रयागराज परिक्षेत्र की मीटिंग में आई.जी.के.पी सिंह ने दी।उन्होंने बताया कि प्रयागराज परिक्षेत्र में यातायात के सम्बन्ध में जनवरी में कुल 6716 वाहनों का चालान किया गया एवं 1617100 रूपए सम्मन शुल्क वासूल किए गए।


जिसमें कौशाम्बी जनपद में 5372 वाहनों का चालान एवं 136900 रूपये सम्मन शुक्ल, फतेहपुर जिले में 1774 वाहनों का चालान एवं 1014700 रूपये सम्मन शुल्क तथा प्रतापगढ़ जिले में 7146 वाहनों का चालान किया तथा 1563938 सम्मन शुल्क वसूल किगा। इस तरह पूरे परिक्षेत्र में 21008 वाहनों का चालान एवं 4332638 रूपये सम्मन शुल्क वसूल किया गया।

   इसी क्रम में जनवरी माह में मास्क न लगाये जाने के नियम का उल्लंघन करने के मामले प्रयागराज जिले में 10960 व्यक्तियों से 1112950 रूपए जुर्माना, कौशाम्बी में 894 व्यक्तियों से 111650 रूपए, फतेहपुर में 577 व्यक्तियों से 58500 रूपए तथा प्रतापगढ़ में 2580 लोगों से 258000 रूपए का जुर्माना वसूल किया गया। इस तरह प्रयागराज परिक्षेत्र में 15011 लोगों से 1541100 रूपए वसूल किया गया।

   इसी तरह वर्तमान समय में लोगों द्वारा सोशल मीडिया का दुरूपयोग करने के मामले, आपत्तिजनक, उत्तेजनात्मक, भड़काऊ भाषण, अफवाहों के सम्बन्ध में जो भी पोस्ट या ट्यूट किये जा रहें है। उस पर निरन्तर निगरानी रखी जा रही है तथा इस प्रकार की पोस्टों का खण्डन करे हुए आरोपित लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का निर्देश जारी किया गया है। इस मामले में कुल 9 मुकदमें पंजीकृत किए गए है।



यूपी हेड रामशरण कटिहार के साथ जिला ब्यूरो चीफ मोहम्मद आरिफ की रिपोर्ट।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.