कानपुर:- आप सभी को बताते चल रहे है कानपुर रेंज के जनलोकप्रिय,ईमानदार छवि के तेजतर्रार,एनकाउंटर स्पेशलिस्ट,पुलिस विभाग के गौरव,कानून एवं यातायात व्यवस्था का राज स्थापित करवाने वाले,अपराधियों को उनके ही घर में घुसकर मार गिराने वाले,आईजी श्री.मोहित अग्रवाल(आईपीएस)जी ने आज कानपुर जैसे बड़े महानगर के थाना जूही क्षेत्र में भारी पुलिस बल के साथ पैदल भ्रमण किया।
इस दौरान जूही क्षेत्रवासियो से सीधा संवाद स्थापित कर व्यपारियों,एवं समाजसेवियों व आम जन मानस को सुरक्षा व्यवस्था का पूरा भरोसा दिलाया,थाना क्षेत्र के गणमान्य लोगों से संवाद के दौरान उन्होंने कहा कि बगैर वर्दी वाले लोग भी खुद को पुलिस समझें,तभी समाज में नया बदलाव आएगा और अच्छा दिखेगा।
*एक कैमरा करें शहर के नाम,रात को रखें ऑन,* जनलोकप्रिय आईजी श्री.मोहित अग्रवाल(आईपीएस)जी ने कारोबारियों और अन्य लोगों से सीसीटीवी कैमरे को रात में ऑन रखने की अपील करते हुए कहा कि आप लोग कैमरा अपनी-अपनी दुकानों व घरों में जरूर लगवाओ और उनका मुह सड़क,गली,या चौराहे की ओर रखें,अपनी में कहा गया है कि इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस से अपराध नियंत्रण में पुलिस को मदद मिल सकती है।साथ ही साथ आपको बताते चल रहे है कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के समय अपना कर्तव्य समझ कर लॉकडाउन के दौरान मसीहा बनकर लोगों के काम आने वाले जनलोकप्रिय आईजी श्री.मोहित अग्रवाल(आईपीएस)जी को समाजसेवियों व व्यपारियों ने मालाएं पहनाकर एवं शॉल ओढ़कर कोरोना कर्मवीर के रूप में सम्मानित किया गया,वही आम जन मानस ने थानाक्षेत्र में अच्छी पुलिसिंग देने वाले इंस्पेक्टर श्री.सन्तोष आर्य की जमकर प्रशंसा करने का काम किया है।