कानपुर:- चकेरी के जाजमऊ में युवक से लूट। मामूली विवाद में युवक को दबंगो ने पीटकर किया बुरी तरह से घायल। चकेरी के छबीलेपुरवा चौराहे पर स्टाल लगाकर युवक बेच रहा था सिमकार्ड।
सिमकार्ड लेने के विवाद के बाद दबंगो ने युवक से की लूट। 8,000 रु और जरूरी कागजात लूट ले गए दबंग।जाजमऊ चौकी पुलिस ने युवक से ली मारपीट की तहरीर।