राष्ट्रीष पक्षी मोर को आवारा कुत्तों ने किया घायल

 राष्ट्रीष पक्षी मोर को आवारा कुत्तों ने किया घायल

   


कानपुर नगर:-  साढ़ थाना क्षेत्र के दौलतपुर नर्वल गांव में आवारा कुत्तों ने राष्ट्रीय पक्षी मोर को घायल कर दिया ग्रामीणों कठिन मेहनत कर के मोर को कुत्तों की पकड़ से छुड़ाते हुए वन विभाग को सूचना करी

          जानकारी के अनुसार गांव से दक्षिण दिशा में तालाब के ऊपर खेतों में अज्ञात कुत्तों ने राष्ट्रीय पक्षी मोर पर हमला कर दिया और देखते ही देखते उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया यह देख पास में पशु चरा रहे ग्रामीणों ने किसी तरह कुत्तों की पकड़ से मोर को छुड़ाते हुए वन विभाग को सूचना करी जब कि मोर को सुरक्षित स्थान मे पहुंचाया खबर लिखे जाने तक वन विभाग की टीम मौके पर नहीं पहुंची थी जबकि राष्ट्रीय पक्षी मोर गम्भीर घायल अवस्था मे जिंदगी और मौत की बीच संघर्ष कर रहा था इलाज के अभाव मे मोर की जान भी जा सकती है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.