कानपुर नगर/नर्वल में संपूर्ण समाधान दिवस पर डीएम के तेवर सख्त दिए कड़े निर्देश
संवाददाता शकील अहमद के साथ यूपी हेड रामशरण कटियार की रिपोर्ट
कानपुर नगर सम्पूर्ण समाधान दिवस नर्वल में समाधान दिवस की अध्यक्षता करते जिलाधिकारी कानपुर नगर, डीआईजी, मुख्य विकास अधिकारी ,उप जिलाधिकारी नर्वल तहसीलदार नर्वल तथा अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी ने समस्त प्राप्त होने वाली शिकायतों को आईजीआरएस पोर्टल में दर्ज कराते हुए एक सप्ताह में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराने के लिए निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने साफ साफ तौर पर कड़े शब्दों में कहा कि अभियान चलाकर सरकारी भूमि पर कब्जे को खाली कराया जाए और कब्जा धारकों के ऊपर कठोर कार्रवाई की जाए सरकार के निर्देशानुसार कार्य में जरा भी कोताही न बरती जाए जिस अधिकारी द्वारा इसमें कोताही पाई गई उसे बख्शा नहीं जाएगा इस मौके पर जिलाधिकारी ने सभी संपूर्ण समाधान में आए हुए लोगों के प्रार्थना पत्र पर गंभीरता पूर्वक विचार करते हुए तत्काल निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया।