कानपुर देहात में 1 दिन के लिए लक्ष्मी कटियार बनी कलेक्टर

 

कानपुर देहात में 1 दिन के लिए लक्ष्मी कटियार बनी कलेक्टर

संवाददाता शकील अहमद के साथ यूपी हेड रामशरण कटियार की रिपोर्ट

आपको बताते चलें कि कानपुर देहात की बिटिया सुश्री लक्ष्मी कटियार को कानपुर देहात का एक दिन कलेक्टर बनने पर लोगों ने बधाई दी।


इस मौके पर जिलाधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद्र ने बिटिया लक्ष्मी कटियार को बधाई देते हुए कहा कि हमारे देश की बेटियां इसी तरह से आगे बढ़े और नाम रोशन करें क्योंकि जो सरकार का निर्देश है कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना को देखते हुए यह अति आवश्यक है कि हम बेटियों को अधिक से अधिक उत्सुकता बढ़ाएं और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करें देश के सभी लोग इस पर विचार करें। कि बेटियां हमारे घर की धरोहर है, लक्ष्मी है और इन्हें अधिक से अधिक सम्मान देना अति आवश्यक है। जब तक हम बेटियों को जागरूक नहीं करेंगे तब तक देश की बेटियों के अंदर मनोबल और ताकत नहीं बढ़ेगी इसलिए बेटियों को आगे बढ़ने के लिए सरकार द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों पर अवश्य विचार किया जाए जिससे कि हमारे देश की बेटियां आगे बढ़ सके।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.