कन्नौज समाजवादी पार्टी के नवनियुक्त पदाधिकारियों का हुआ जोरदार स्वागत पंचायत चुनाव की हुई बैठक।
नसिरापुर स्थित सपा कार्यालय में नवनियुक्त पदाधिकारियों का हुआ स्वागत समारोह, पंचायत चुनाव की बनाई गई रणनीति।
कन्नौज। नसिरापुर स्थित सपा कार्यालय में नवनियुक्त पदाधिकारियों के सम्मान में स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। स्वागत समारोह में सपाइयों ने नवनियुक्त जिला अध्यक्ष कलीम खान, जिला उपाध्यक्ष राजेश पाल, प्रदेश महासचिव युवाजन सभा नाजिम खान का फूल मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया गया।
इसके बाद कार्यालय में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें आगामी पंचायत चुनाव को लेकर पार्टी के पदाधिकारियों ने रणनीति बनाई।
बैठक में सदर विधायक अनिल दोहरे, पूर्व विधायक अरविंद यादव, मुन्ना दरोगा, अनुज यादव, शाहिद वारसी आदि मौजूद रहे।