काम के बदले पैसे मांगने पर मिलती हैं तरह तरह की धमकियां।

गुरसहायगंज कन्नौज:- मामला थाना गुरसरायगंज कन्नौज का है जहां पर लेखपाल प्रशिक्षण केंद्र की बिल्डिंग बननी थी जिस पर काम करवाने के लिए लखनऊ निवासी उदय मौर्य ने अपने साथ कई जगहों से जैसे लखनऊ, कानपुर यहां तक कि मध्य प्रदेश से लगभग 35 लेबर लेकर शुरुआत की थी इस बिल्डिंग पर काम दिनांक 19 -11 2019 से लेकर 6-3-2020 तक चला था।



इमारत बनने के बाद आज तक इन लेबरों का पैसा नहीं दिया गया है जिसके ठेकेदार अनुराग पांडे, व प्रदीप सिंह हैं उनसे लेबर का पैसा मांगने पर उदय मौर्य को तरह-तरह की धमकियां यहां तक कि जान से मारने की धमकी दी जाती है,

जबकि लेबर का टोटल पेमेंट ₹3,64,000 बाकी है जिसे मांगने पर तरह-तरह की धमकियां शारीरिक व मानसिक दबाव भी बनाया जाता है इसकी सूचना गुरसहायगंज थाना अध्यक्ष को देखकर लेबरों का पैसा दिलाने की गुहार लगाई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.