जंगली जानवर के हमले से नाबालिग बच्ची हुई घायल अस्पताल में किया गया भर्ती।
कन्नौज:- विकासखंड हसेरन क्षेत्र के ग्राम वैस पुर में जंगली जानवर के हमले से नाबालिक बच्ची घायल हो गई घायल अवस्था में देख लोगों के होश उड़ गए आनन-फानन में उसे हसेरन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां पर डाक्टरों ने हालत को देखते हुए मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गांव की शुभी पुत्री संदीप उर्फ बनवारी दुबे उम्र 5 वर्ष आज शाम को किसी कार्य हेतु घर से बाहर गई हुई थी
गांव के बाहर ही जंगली जानवर ने उस पर हमला बोल दिया काफी देर हो जाने के बाद घर वालों ने उसकी सुध ली और ढूंढना प्रारंभ किया खेतों में आवाज आते सुन गांव के काफी लोग दौड़े तो देखा वहां पर शुभी घायल अवस्था में लेटी थी घर के लोगों ने आनन-फानन में उसे इलाज के लिए ले गए वही गांव के कुछ लोगों ने बताया जंगली जानवर के हमले से नाबालिग बच्ची घायल हो गई घर के लोगों ने उसे सौरिख दिखाया जहां पर उसकी हालत में सुधार है।