हरदोई में चौरी चौरा शताब्दी महोत्सव का किया गया आयोजन

 

हरदोई में चौरी चौरा शताब्दी महोत्सव का किया गया आयोजन

संवाददाता राम लखन गौतम के साथ यूपी हेड रामशरण कटियार की रिपोर्ट

हरदोई, 4 फरवरी 2021, (आरएनआई)। चौरी चौरा शताब्दी महोत्सव के अवसर पर सायं 5.30 बजे गांधी भवन एवं स्वतंत्रता संग्राम स्थलों, शहीद स्मारकों तथा शैक्षिक संस्थाओं पर पुलिस बैण्ड द्वारा राष्ट्रधुन बजायी गयी इसके उपरान्त सायं 06.00 दीप प्रज्जवलन का कार्यक्रम नगर पालिका अध्यक्ष सुखसागर मिश्र एवं अधिशासी अधिकारी नगर पालिका हरदोई रवि शंकर शुक्ल सहित जन प्रतिनिधियों एवं गणमान्य व्यक्तियों द्वारा आयोजित किया गया। इस अवसर पर सभी स्थानों पर संबंधित क्षेत्र के उप जिलाधिकारी, तहसीलदार एवं क्षेत्राधिकारी ने दीप प्रज्ज्वलन का आयोजन धूमधाम एवं उत्साह के साथ किया गया।

 चौरी चौरा शताब्दी महोत्सव के अवसर गांधी भवन में नगर पालिका अध्यक्ष सुखसागर मिश्र ने सायं 6.30 बजे मॉ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर तथा दीप प्रज्ज्वलन कर कवि सम्मेलन का शुभारम्भ किया। इसके उपरान्त स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, एवं शहीदों पर आधारित गोष्ठी व कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कवि सम्मेलन में कवि राज कुमार सिंह, कवि राजेश बाबू अवस्थी, कवि उदयराज सिंह, कवि कौशलेन्द्र सिंह, धीरज श्रीवास्तव ’चित्रांश’ ने अपनी कविता ’किसी हाल में भारत मॉ की शान नही जाने देंगे’ ’जिनकी रक्त बूॅद से सिंच्चित धरती का कण कण है’ जैसी देश भक्ति की कविताओं से श्रोतागणों को मंत्रमुग्ध किया। 

 इस अवसर पर गॉधी भवन समिति के सदस्यगणों सहित श्रोतागण उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.