हरदोई यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी आज से चालू हो रही एक्सप्रेस ट्रेनें।

हरदोई:- लखनऊ मंडल के उतरेटिया से ट्रांसपोर्ट नगर तक ट्रेन डाॅबर्लिंग के कार्य चलते हरदोई स्टेशन से होकर गुजरने वाली 3 जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन बुधवार से शुरू कर दिया जाएगा।


रेल प्रशासन ने हरदोई से होकर जाने वाली 04265 वाराणसी से चलकर देहरादून जाने वाली जनता एक्सप्रेस को 17 फरवरी से 23 फरवरी तक, 04266डाउन देहरादून से चलकर वाराणसी जाने वाली जनता एक्सप्रेस 18 फरवरी से 24 फरवरी तक निरस्त रहेगी, 04307 अप प्रयागराज से चलकर बरेली जाने वाली मुगलसराय एक्सप्रेस 18 से 24 तक निरस्त रहेगी 03255 अप सप्ताहिक पाटलिपुत्र से चंडीगढ़ पाटलिपुत्र एक्सप्रेस 17 फरवरी से 21 फरवरी तक निरस्त रहेगी, 03256 डाउन चंडीगढ़ से पाटलिपुत्र जाने वाली पाटलिपुत्र एक्सप्रेस 18 फरवरी 22 फरवरी तक के लिए निरस्त किया गया था।

हरदोई सीएमआई अंबुजा मिश्रा ने बताया कि हरदोई से होकर जाने वाली ट्रेनों को लखनऊ मंडल में होने वाले कार्य के चलते निरस्त कर दिया गया था, जिसे अप व डाउन की ट्रेनें  24 फरवरी व डाउन में 25 फरवरी 2021 से चालू की जा रहा है।


संवाददाता शकील अहमद के साथ यूपी हेड रामशरण कटियार की रिपोर्ट।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.