हरदोई एसपी ने झूठी घटना का षड्यंत्र रचने वाले व्यक्ति को किया गिरफ्तार।

हरदोई आपको बताते चलें कि अवधेश नाम का नव युवक है जो बेनीगंज थाना क्षेत्र का रहने वाला है इसके द्वारा ये सूचना दी गई है कोतवली देहात थाना क्षेत्र में इसका 78000  रूपयें और मोबइल फोन लूट लिया गया हैं।


इस सुचना का अभिलेख पंजीकारित किया गया था कोतवली देहात थाना क्षेत्र में और विवेचना के दौरान ये प्रकाश मे है कि यहाँ व्यक्ति कुछ पैसे उधर लिए थे इसे उधारी चुकानी ना पढ़े इस उद्देश्य से इसने लुट की घटना  फरेब की इस घटना का कोतवली देहात थाना द्वारा बड़ी सफलता पुर्वक अनावरण किया गया। इसका मोबाइल इसके घर से बरामद हुआ 58500 रुपये भी इसकेे घर से बरामद हुआ! 7 अदद्त सिम बरामद हुए है इसका मुख्य उद्देश्य यह था कि इसको उधार के पैसे ना चुकाने पड़े ! इसी लिए ये झूठी फरेबी घटना की गई थी !


कैमरामैन शिव लखन कश्यप के साथ संवाददाता गोविंद गुप्ता की रिपोर्ट।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.