शाहाबाद में बड़ा घोटाला ब्लॉक द्वारा बनाए जा रहा प्रतीक्षालय गिरा भरभरा कर

दिनांक ३१ जनवरी२०२१ को (आरएनआई)। सीएचसी में ब्लॉक द्वारा बनाए जा रहा नवनिर्मित प्रतीक्षालय सिलेप पड़ने से पहले ही भरभरा कर गिर गया। जिससे मलबे में  दबने से मजदूर और राजमिस्त्री बाल बाल बच गए। एक मिस्त्री को कुछ चोटें आई है। सीएचसी शाहबाद में मरीजों को बैठने के लिए ब्लॉक की ओर से एक प्रतीक्षालय का निर्माण कार्य पिछले कई दिनों से चल रहा था।


जोकि गुणवत्ता विहीन तरीके से किया जा रहा था। आज उसका खामियाजा सिलेप पड़ने से पहले भरभरा कर गिर गया। प्रतीक्षालय से ठीक सामने आया है। पूरा नवनिर्मित प्रतीक्षालय गिरने से इसके मलबे में दबने से मजदूर और राजमिस्त्री बाल-बाल बच गए। एक राज मिस्त्री को चोट आई है। जो काफी डरा सहमा हुआ है। सूत्रों के मुताबिक बताया जा रहा है ब्लॉक द्वारा इस प्रतीक्षालय के निर्माण में भारी खेल खेला जा रहा था। गुणवत्ता विहीन निर्माण सामग्री के प्रयोग किए जाने के कारण सिलेप पड़ने से पहले ही यह प्रतीक्षालय भरभरा कर गिर पड़ा और सभी मजदूर और राजमिस्त्री बाल-बाल बच गए। अब देखना यह है कि इस घटनाक्रम में प्रशासन कितनी ठोस कार्रवाई करता है या इसे ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा।

संवाददाता गोविंद गुप्ता व शिव लखन के साथ यूपी हेड रामशरण कटियार की रिपोर्ट।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.