गोंडा एसपी ने कोतवाली कर्नलगंज का किया निरीक्षण नवनिर्मित कार्यालय का भी उद्घाटन।

कर्नलगंज गोंडा:- जनपद के पुलिस अधीक्षक गोंडा शैलेश कुमार पांडे ने कोतवाली कर्नलगंज का निरीक्षण किया और इसी के साथ ही कोतवाली परिसर में नवनिर्मित कार्यालय का उद्घाटन किया इस दौरान उन्होंने निर्देश दिया है कि फरीयादों के साथ विनम्रता पूर्वक सभ्य व्यवहार किया जाए


सोमवार को पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडे थाना कोतवाली कर्नलगंज पहुंचे और थाना कोतवाली के समस्त चौकी प्रभारियों व उप निरीक्षकों के साथ बैठक की इस दौरान उन्होंने कोतवाली परिसर में नवनिर्मित कार्यालय का फीता काटकर उद्घाटन भी किया  कप्तान ने निरीक्षण के दौरान थाना कार्यालय पर बने अपराध  रजिस्टर त्यौहार रजिस्टर  विवेचना रजिस्टर ड्यूटी रजिस्टर  आदि उनके रख रखवा को जी देखा परखा रजिस्टर में अंकित की जाने वाली प्रविष्टियों का भी निरीक्षण किया

साथ ही थाना परिसर में बने भोजनालय मलखाना कंप्यूटर रुम की साफ सफाई यो महिला हेल्प डेस्क की जांच की इसे व्यवस्थित देखकर संतोष व्यक्त किया उन्होंने थाने पर प्राप्त प्रार्थना पत्रों लंबित विवेचना  वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी आईजीआरएस एस पर प्राप्त प्रार्थना पत्रों निरोधात्मक कार्रवाई की समीक्षा कि पुलिस अधीक्षक ने प्रार्थना पत्रों   यों लंबित विवेचनओं के यथा शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित करने के लिए प्रभारी निरीक्षक कोतवाली  कर्नलगंज व समस्त विवेकको को निर्देशित किया।


यूपी हेड रामशरण कटियार के साथ  जिला संवाददाता दुर्गेश कुमार की रिपोर्ट की रिपोर्ट।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.