अंबेडकर नगर ग्राम पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना में जमकर लूट मची है।

अंबेडकर नगर:- टांडा ब्लाक अंतर्गत भड़सारी ग्राम पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना में जमकर लूट मची हुई है। ग्राम प्रधान और ग्राम सचिव जमकर लाभार्थियों से वसूली कर रहे हैं। अयोध्या समाचार की पड़ताल में यह स्पष्ट हुआ कि प्रत्येक लाभार्थी से बीस हजार की रकम वसूल कर आवास आवंटित किया जा रहा है।


स्वच्छ भारत मिशन के तहत बने शौचालयों में भी लाभार्थियों से पांच सौ रुपये तक की वशूली की गई है। आरोप यह भी है कि अपात्रो को लाभ मिल रहा है और कई गरीब लोग पात्र होने के बाद भी आवास योजना से वंचित हैं। ग्राम सचिव अरुण चतुर्वेदी और ग्राम प्रधान प्रमिला व उनके प्रतिनिधि के द्वारा आवास योजना से लाभान्वित हुए लोगों से धमका कर वशूली की जा रही है इसका विरोध हुआ और विरोध के दौरान जम कर मारपीट भी हुई हालांकि मामले में पुलिस को कार्यवाई करनी पड़ी। आवास योजना के भुक्तभोगी लाभार्थियों ने बताया कि अगर बीस हजार की रकम प्रधान और ग्राम सचिव को नहीं दी जाती है तो उनके द्वारा मजदूरी का पैसा खा लिया जाता है। प्रशासन से शिकायत के सवाल पर ग्रामीणों का कहना था कि बीडीओ से लेकर सब लोगों की मिली भगत है तो आखिर किससे शिकायत करने जाएं क्योंकि अंत में जांच इन्हीं के पास आनी है है और हमारी शिकायतें ठंडे बस्ते में चली जानी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.