प्राचार्य व संरक्षक प्रो. शेफाली सिंह के संरक्षण एवं चन्द्रभान के संयोजन में चल रहे रेंजर शिविर

अंबेडकर नगर:- अकबर पुर में रमाबाई राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय अकबरपुर अम्बेडकर नगर में प्राचार्य व संरक्षक प्रो. शेफाली सिंह के संरक्षण एवं चन्द्रभान के संयोजन में चल रहे रेंजर शिविर के "प्रवेश स्तर"का समापन हो गया। मुख्य अतिथि प्राचार्य प्रो शेफाली सिंह ने कहा कि इस प्रकार के प्रशिक्षण शिविर, शिविरार्थियों को जीवन संघर्ष के प्रति मजबूत बनाते हैं और मानव सेवा की भावना जाग्रत करते हैं।


स्काउट कम संसाधन में जीवन जीने की कला सिखाता है ।स्काउट प्रशिक्षण से शारीरिक मानसिक व बौद्धिक विकास होता है । स्काउट गाइड के कार्यक्रम बच्चों में मानव सेवा व देश प्रेम की भावना को जागृृत कर उन्हें चरित्रवान एवं स्वाबलंबी बनाते हैं। उन्होंने कहा कि स्काउट गाइड के प्रशिक्षण से छात्रों के अंदर संस्कार की शिक्षा के साथ ही अपने कर्तव्यों के प्रति निष्ठा व स्वालंबी बनने की सीख देने के साथ ही अनुशासन का पाठ पढ़ाता है।उन्होंने बच्चों से अपने पूर्वजों की याद में या अपने जन्मदिन की याद में पौध लगाने की सलाह दी  स्काउट सुयोग्य नागरिक तैयार करता है। 

          इस अवसर डॉ अरविन्द कुमार वर्मा ने बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रम शिक्षा और जीवन के बीच की कड़ी होते है,जो जीवन को आसान बनाते हैं।  स्काउट गाइड प्रशिक्षण में सहभाग करने वाले छात्राओं के अंदर चारित्रिक, सामाजिक व नैतिक विकास अन्य की तुलना में अधिक होता है। साथ ही  कहा कि प्रशिक्षण के माध्यम से सेवाभाव का जज्बा पैदा किया जा सकता है। 

      जिला संगठन आयुक्त स्काउट गाइड  श्री बलराम राजभर ने बताया  कि स्काउट गाइड को झंडारोहण, स्काउट गाइड प्रार्थना, स्काउट गाइड गीत, प्रतिज्ञा, ध्वज माप, सैल्यूट, स्वच्छता, स्काउट चिन्ह, हाथ मिलने की विधि व परोपकार आदि से संबंधित नियमो के बारे में जानकारी दी गई। छात्राओं ने आज बिना बर्तन के भोजन बनाना।

कार्यक्रम का संचालन वालेन्तिना प्रिया द्वारा किया गया। धन्यवाद ज्ञापन श्री चन्द्रभान  द्वारा किया गया।

इस अवसर पर डाॅ सुधा, डॉ शाहिद परवेज ,डा अरुण कांत गौतम , डा पूनम,  डॉ अखिलेन्द्र प्रताप सिंह, रवींद्र वर्मा , डॉ नंदन सिंह, डा सीमा यादव, डा राजेश कुमार, कुंवर संजय भारती , संगीता, विजयलक्ष्मी यादव,  डॉ अतुल कुमार कनौजिया, डॉ विजय प्रकाश सिंह, डा महेन्द्र यादव, आनंद कुमार, सीता पाण्डेय, राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डा राजेश यादव, चंन्द्रमौलि,  सुरेश कुमार वर्मा, प्रशिक्षण सलाहकार आलापुर मोनिका शुक्ला सहित समस्त महाविद्यालय परिवार ने छात्राओं का उत्साहवर्धन किया।

ओंकार नाथ सिंह पत्रकार उत्तर प्रदेश।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.