साधारण सभा की बैठक में पदाधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने का लिया गया निर्णय
लोकमान्य ग्रामोद्योग इंटर कॉलेज नरियाव अंबेडकरनगर परिसर में हुई विद्यालय प्रबंध समिति की साधारण सभा की महत्वपूर्ण बैठक
उपाध्यक्ष अरविंद कुमार वर्मा उपमंत्री हरिराम मौर्य एवं सदस्य मुरलीधर नायक तथा रामसूरत यादव को कारण बताओ नोटिस जारी करने का प्रस्ताव हुआ सर्वसम्मति से पारित
आलापुर अंबेडकरनगर- लोकमान्य ग्रामोद्योग इंटर कॉलेज नरियाव अंबेडकर नगर के प्रबंध समिति की साधारण सभा की महत्वपूर्ण बैठक आज सोमवार को विद्यालय परिसर में अध्यक्ष सीताराम पांडेय की अध्यक्षता एवं मंत्री राघवेंद्र प्रताप पांडेय के संचालन में संपन्न हुई। बैठक में विद्यालय प्रबंध समिति के कुछ पदाधिकारियों एवं सदस्यों के कार्य व्यवहार तथा आचरण को लेकर गंभीर विचार-विमर्श एवं मंथन हुआ
बैठक में विद्यालय प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष अरविंद कुमार वर्मा एवं उपमंत्री हरिराम मौर्य तथा सदस्य मुरलीधर नायक एवं रामसूरत यादव को कारण बताओ नोटिस जारी करने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया।आरोप है कि उक्त चारों लोगों ने 32 अविधिक सदस्यों के साथ बैठक कर षड्यंत्र रचा था, जिससे अनुशासनहीनता परलक्षित हुई थी। अब शीघ्र ही अरविंद कुमार वर्मा, हरिराम मौर्य, मुरलीधर नायक, रामसूरत यादव को कारण बताओ नोटिस जारी कर उनसे जवाब मांगा जाएगा। बैठक में प्रबंधक आदिशक्ति पांडेय ,उपप्रबंधक राम अनंत मिश्र, सदस्य जयप्रकाशलाल श्रीवास्तव, जयशंकर पांडेय आदि लोग मौजूद रहे। बैठक में लिए गए निर्णय की जानकारी प्रबंधक आदिशक्ति पांडेय ने दी।