आजमगढ़ :- पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के निर्माण प्रगति का निरीक्षण करने पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में कहा कि प्रयास है कि 31 मार्च तक इसका निर्माण पूरा होगा। इसके बाद यहां औद्योगिक कलस्टर बनाएंगे। अप्रैल में जब प्रधानमंत्री जी इसका लोकार्पण करेंगे तो यह विकास का रोल मॉडल साबित होगा। यहां के युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे। आजमगढ़ के सठीयांव क्षेत्र के मोजारापुर में निरीक्षण को पहुंचे सीएम ने अधिकारियों संग बैठक की।
पूर्वांचल एक्सप्रेसवे निर्माण की कार्यदाई संस्था यूपिडा के अध्यक्ष अवनीश अवस्थी, मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत, डीआईजी सुभाष चन्द्र दुबे, डीएम व एसपी भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने समीक्षा के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं, किसानों को संबोधित भी किया। उन्होंने कहा कि 4 वर्ष पूर्व आजमगढ़ की छवि बहुत खराब थी लोग अपना पिंड छुड़ाते थे लेकिन अब यह विकास का मॉडल बनेगा। कई हाई वे से आजमगढ़ को जोड़ा जा रहा है। यहां पर भूमि की थोड़ी दिक्कत आ रही है इसलिए विश्वविद्यालय निर्माण का कार्य शुरू नहीं हो सका है लेकिन जल्द ही इसको भी निब टाया जाएगा।