अंबेडकरनगर :-आलापुर जहाँ गीरगंज में अकबरपुर चीनी मिल के तरफ से ग्राम कियामपुर में किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया अकबरपुर चीनी मिल के अपर महाप्रबंधक श्री रविंद्र सिंह किसानों को गन्ना 0118 प्रजाति के बारे में विस्तार पूर्वक बताया किसानों को गन्ना सप्लाई करने एवं अपना बेसिक कोटा बढ़ाने के बारे में किसानों को बताया किसानों का गन्ना कैसे सप्लाई किया जाए इसके बारे में भी जानकारी दी
और कृषि यंत्र के बारे में भी बताया अकबरपुर चीनी मिल के सीसीएम श्री सत्यवीर सिंह ने दिनेश सिंह के मैनेजर गन्ना विकास अधिकारी डीएम चतुर्वेदी किसानों का गन्ना बुवाई करने में दवा कीटनाशक गन्ना बीज प्रजापत 0 118 केलेली के बारे में बताया किसान गोष्ठी में चीनी मिल के स्टॉप सर्वेंद्र कुमार मनोज कुमार अनिल कुमार क्षेत्र के सम्मानित किसान एवं हरिशंकर तिवारी संतोष कुमार उर्फ पप्पू भैया शमशेर सिंह सहित आदि लोग उपस्थित रहे।
ओंकार नाथ सिंह पत्रकार उत्तर प्रदेश।