अध्यापिका श्ववेता मौर्या का प्रथम प्रयास में खण्ड शिक्षाअधिकारी में चयन हुआ।

अंबेडकर नगर :-आलापुर शिक्षाक्षेत्र जहाँ गीरगंज में पीएस जहाँगीरगंज प्रथम में कार्यरत सहायक अध्यापिका श्ववेता मौर्या का प्रथम प्रयास में खण्ड शिक्षाअधिकारी में चयनित हुई।


ओंकार नाथ सिंह वरिष्ठ जिलाउपाध्यक्ष आमशिक्षा अंबेडकरनगर ,वरनाली राय प्रधानाध्यापिका,संगीता बर्मा, प्रमिला देवी,धीरेंद्र मौर्य, रुबी बर्मा, दीप्ती दुवे,लीलावती देवी,प्रतिभा देवी,मुन्नी देवी आदि लोगों ने फूल मालाओं से और मिठाइ खिलाकर स्वागत किया।श्ववेता मौर्या ने क्षेत्र, गांव और जनपद का नाम रोशन किया गया।इसका श्रेय पिता  श्री रामप्रताप मौर्य माता श्री मती माधुरी मौर्या का है। 


अमन सिंह अंबेडकर नगर उत्तर प्रदेश।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.