आजमगढ़:- अतरौलिया में बाबू हरिहर सिंह आईटीआई इटायल भवानीपुर में कैम्पस सलेक्शन 10फरवरी को निश्चित है।यह जानकारी प्रधानाचार्य अजयसिंह ने दिया।मकैनिकल भाटेली मदरसन,आटो प्राईवेट लिमिटेड वावल रेवाड़ी हरियाणा, भिंडा फुरकावा इलेक्ट्रिक प्राईवेट लिमिटेड वावड़ रेवाड़ी हरियाणा,नविटासिम इंण्डिया प्राइवेट लिमिटेड वावक रेवाड़ी हरियाणा की कम्पनी द्वारा कैम्पस सलेक्शन किया जायेगा।
योग्यता धारी अपना रिझीवम वनवा कर मूल अंकपत्र, प्रमाण पत्र लेकर 10बजे आईटीआई कैम्पस में उपस्थित रहे। भाजपा के वरिष्ठ नेता, नि,वर्तमान अध्यक्ष ,प्रबंधक जयनाथ सिंह ने वेरोजगार नौजवानो को रोजगार दिलाने के लिए बाहरी कम्पनियों को ग्रामीण क्षेत्र मे लाकर वेरोजगार लोगों को रोजी रोटी दिलाने का कार्य कर रहे है।
ओंकार नाथ सिंह पत्रकार उत्तर प्रदेश।