हरदोई पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने कहा पुलिसकर्मी तत्परता से करें कार्य
यूपी संवाददाता शकील अहमद के साथ यूपी हेड रामशरण कटियार की रिपोर्ट
👉थाना संडीला पुलिस द्वारा अश्लील हरकतों में किया गिरफ्तार
दिनांक 12/1/ 2021
जिला हरदोई थाना संडीला पुलिस द्वारा अश्लील हरकतें करते हुए गिरफ्तार कर म0अ0स0-45/21व 46/21 धारा 294 भादवी0पंजीकृत किया गया
*गिरफ्तार अभियुक्तों*
आदिल निवासी बारह खंबा मूल्लन टोला व रिंकू सिंह निवासी गाडीं अड्डा कस्बा व थाना संडीला
----------------------------------------
👉 थाना पचदेवरा पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र की फैक्ट्री का खुलासा
आज दिनांक 12/1 /2021
जिला हरदोई थाना पचदेवरा पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री का खुलासा
02 *गिरफ्तार अभियुक्त*
1 बहोरन पुत्र बाबूराम निवासी ग्राम रामपुर थाना पाली 2 भगडू उर्फ ब्रजमोहन पुत्र पातीराम निवासी ग्राम मंगला पत्तू थाना पचदेवरा को गिरफ्तार कर म0अ0स0-23/2021 धारा 3/5/25 आम्सऀ एक्ट जेल भेजा गया।
----------------------------------------
👉 थाना को० बिलग्राम नशीली गोलियां व नशीला पाउडर पुलिस द्वारा खुलासा
आज दिनांक 12/1 /2021
जिला हरदोई थाना को0 बिलग्राम नशीली गोलियां व नशीला पाउडर के साथ गिरफ्तार कर म0अ0स0 0/2021 धारा 822 एनडीपीएस पंजीकर जेल भेजा गया
*गिरफ्तार अभियुक्त*
1 छोटन पुत्र भैया लाल निवासी मोहल्ला रावण पुरवा थाना बिलग्राम को पंजीकृत कर जेल भेजा गया।
----------------------------------------
👉पिहानी थाना क्षेत्र के अंतर्गत नाबालिग के साथ सामूहिक बलात्कार की घटना को संज्ञान में देखते हुए।
हरदोई पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म के मामले में बताया कि घटना की जैसे ही सूचना मिली कि गन्ने के खेत मे मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना से
बच्ची की अस्पताल में मौत हो गई।
आपको बताते चलें कि आरोपी युवक अपने रिश्तेदारी में आया था।
इस घटनाक्रम में एएसपी पश्चिमी एवं क्षेत्राधिकारी भी घटना की जानकारी लेने मौके पर पहुंचे,