हरदोई
अहिरोरी सीएचसी की खुली पोल, डॉक्टर की कुर्सी पर तैनात कुत्ता,देख रहा मरीज
यूपी संवाददाता शकील अहमद के साथ यूपी हेड रामशरण कटियार की रिपोर्ट
👉यूपी के हरदोई जिले अहिरोरी सरकारी अस्पताल में डॉक्टर की कुर्सी पर बैठा मिला कुत्ता, स्वास्थ्य सेवाओं की खुली पोल।
👉हरदोई जनपद के स्वास्थ्य विभाग की कानून व्यवस्था ध्वस्त
👉कहां गया योगी मोदी का स्वच्छता स्वास्थ्य विभाग अभियान कानून
👉अहिरोरी स्वास्थ्य विभाग मैं मरीजों को डॉक्टर की जगह देख रहा है कुत्ता
यूपी के जनपद हरदोई में स्वास्थ्य सेवाओं का मजाक बना रहे स्वास्थ्य केंद्र। एक ऐसा मामला जिसमे डॉक्टर की कुर्सी पर आराम से बैठा कुत्ता नजर आया। मिली जानकारी के अनुसार यहां पर डॉक्टर की कुर्सी पर कुत्ते बैठे रहते हैं। आपको बताते चले जब इलाज कराने गए लोगों का सामना कुत्तों से होता है, जबकि डॉक्टर मौके से गायब रहते हैं। घटना बीती रात सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अहिरोरी की है, जहां पर इमरजेंसी में इलाज के लिए गए मरीजों का सामना डॉक्टर की सीट पर बैठे कुत्ते से हुआ। यह देख मरीज चौक गया जिसके बाद तीमारदारों ने इस पूरे मामले का वीडियो बनाया और उच्चाधिकारियों को भेज दिया। जिसके बाद स्वास्थ्य महकमे की पोल खुल गई है। वहीं सीएमओ ने जिम्मेदारों पर कार्यवाही की बात कह कर इतिश्री किया।