रोड़वेज बस खडे ट्रक से टकराई रोडवेज बस के परखच्चे उड़ गए दर्जन भर लोग घायल।

रोड़वेज बस खडे ट्रक से टकराई रोडवेज बस के  परखच्चे उड़ गए दर्जन भर लोग घायल

वाराणसी :-चौबेपुर थाना क्षेत्र के पंडापुर के पास आज भोर पांच बजे रोडवेज बस खड़ी ट्रक से टकरा गई जिससे दर्जन भर यात्री घायल हो गए प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कोयला लदी ट्रक साइड लगाकर खड़ी थी ड्राइवर चाय पी रहा था कि वाराणसी से मऊ जा रही रोडवेज बस यूं पी 65 ई टी 9454सवारी लेकर मऊ जा रही थी कि पंडापुर के सामने खड़ी ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी जिससे बस के खरपच्चे उड़ गए बस के घायलों को ग्रामीणों ने बाहर निकाला और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरपतपुर भेजवाया साथ पुलिस को सूचना दी


सूचना पर पीपीएस आस्था जयसवाल बतौर थाना अध्यक्ष मौके पर पहुंची सभी घायलों को अस्पताल भेजवाया घायलों में रमेश यादव 25 वर्ष बिरनोगाजीपुर, अभिषेक कुमार 26 वर्ष बिरनो, सीता राम 40 वर्ष ,रामसरन 50पल्हना, रजनी देवी 25, बिरनो, शिवशंकर नन्दगंज, शान्ति देवी कोपागंज, अशोक राम वाराणसी,राजन सिंह विरनो, शिवशंकर नन्दगंज, जयप्रकाश इन्दारा, प्रताप सिंह मधुबन, विजय बहादुर हलधरपुर इत्यादि घायलों का उपचार नरपतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर चल रहा है।


जनपद उन्नाव से आशीष कुमार मौर्य की रिपोर्ट।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.