वाराणसी:- मड़ुआडीह थाना छेत्र मड़ौली में बैंक ऑफ बड़ौदा के प्रायोजक शाखा बड़ौदा यूपी बैंक में रोहनिया निवासी निशा पटेल के खाते से बीते वर्ष 6 जून 20 को बैंक के एक कर्मचारी आकाश पटेल के खाते में 4 लाख स्थानांतरित कर दिया गया।आज बैंक खाताधार कों जब इस बात की जानकारी हुई तो खाताधारक बैंक में पहुंचकर बैंक मैनेजर से इसकी शिकायत करने लगे।बैंक मैनेजर के द्वारा बताया गया कि सिग्नेचर के दौरान यह पैसा ट्रांसफर किया गया है।
लेकिन 4 लाख ट्रांसफर हो जाना वो भी उसी के कर्मचारी के खाते में केवल सिग्नेचर पर, संदेह के घेरे में आ रहा हैं। वही महिला खाताधारक का आरोप है कि सिग्नेचर फर्जी तरीके से किया गया है। महिला के द्वारा 112 पर कॉल करके पुलिस की सहायता ली गई, जब पुलिस मौके पर पहुंची तो अपने सामने महिला का भी सिग्नेचर कराया जब महिला सिग्नेचर की तो उसका सिग्नेचर ट्रांसफर किए गए 4 लाख रुपए के समय का सिग्नेचर में काफी अंतर आया।सिग्नेचर ना मिलने पर बैंक की भूमिका संदिग्ध नजर आने लगी वही छेत्रिय चौकी प्रभारी मौके पर मौजूद बैंक कर्मचारी से कर रहे हैं पूछताछ। पूछताछ के दौरान बैंक मैनेजर संतुष्ट रूप से प्रश्नों के उत्तर नहीं दे पा रहा है।
जनपद उन्नाव से आशीष कुमार मौर्य की रिपोर्ट।