उन्नाव डीएम ने मुख्यमंत्री के निर्देश पर आरोग्य स्वास्थ्य मेले का किया आयोजन।

 मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला में कुल 3557 रोगियों को उपचारित किया गया। आरोग्य स्वास्थ्य मेला में 519 गोल्डन कार्ड बनाए गए। 

उन्नाव17/01/2021:-जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार के निर्देशन में जनपद उन्नाव के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के 42 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला का आयोजन प्रातः 10.00बजे से 4.00 बजे तक किया गया ।मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला में कुल 3557 रोगियों को उपचारित किया गया जिसमें 1557 पुरुष ,1531 महिला एवं 469 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उपचारित किया गया।


आरोग्य स्वास्थ्य मेला में 519 गोल्डन कार्ड बनाए गए तथा 481 व्यक्तियों की रैपिड किट से कोविड़ जांच की गई सभी नेगेटिव पाए गए। 61 व्यक्तियों को जिला चिकित्सालय में उपचार हेतु रेफर किया गया । आरोग्य स्वास्थ्य मेला में 132 व्यक्ति लिवर ,262 सांस , 421 गैस्ट्रो, 50 डायबिटीज ,523 स्किन ,6 सस्पेक्टेड टी वी ,53 एनीमिया, 80 हाइपरटेंशन एवं 127 ए एन सी चिन्हित किए गए, जिन्हें उपचार सेवाएं प्रदान की गई।मुख्यमंत्री आरोप स्वास्थ्य मेला का पर्यवेक्षण मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशुतोष कुमार, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ ए के रावत, डॉक्टर आर के गौतम ,डॉ तन्मय कक्कड़ , ड्रा नरेंद्र सिंह,डॉक्टर अर्जुन सिंह , डॉक्टर जे आर सिंह ,उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी यू सी सचान ,डॉक्टर  विजय कुमार गुप्ता ,लाल बहादुर यादव जिला स्वास्थ्य शिक्षा सूचना अधिकारी, रमेश चंद्र यादव जिला मलेरिया अधिकारी, डीपीएम इंतजार अहमद सिद्दीकी ,डी सी पी एम ज्योत भूषण पांडे ने किया। आरोग्य स्वास्थ्य मेला में पंजीकृत सभी रोगियों को निशुल्क दवा, जांच की सुविधाएं उ पलब्ध कराई गई।


संवाददाता शकील अहमद के साथ यूपी हेड रामशरण कटियार की रिपोर्ट।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.