उन्नाव आसीवन थाना प्रभारी राजेश सिंह का सराहनीय कार्य।

उन्नाव:- आसीवन थाना अंतर्गत आज दिनांक 18.01.2021 को ग्राम मुसीराबाद के निवासी महिपाल पुत्र छोटेलाल उपस्थित थाने में आकर सूचना दी, कि मेरी पुत्री कु0 अन्नू उम्र करीब 11 वर्ष  आज दिनांक 18.01.2021 को घर से सरदार भगत सिंह इण्टरकालेज आसीवन गयी थी। जो वापस घर नही आयी है।


इस सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए आसीवन थाना प्रभारी राजेश सिंह पूरे दलबल के साथ  महज 03 घण्टे के अन्दर ग्राम करीमुद्दीन थाना बांगरमऊ जनपद उन्नाव मे सकुशल बरामद कर लिया गया। थाना प्रभारी ने कहा कि अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।न्यूज़ चैनल के संवाददाता ने कहा कि थाना प्रभारी आसीवन का यह बहुत ही सराहनीय कदम है।

इस सराहनीय कार्य के लिए प्रशासन की तरफ से विचार अवश्य किया जाए। यदि उन्नाव जनपद और प्रदेश का पुलिस प्रशासन  इमानदारी के साथ कार्य करने लगे तो प्रदेश की जनता को न्याय के साथ साथ खुशहाल भी रह सकें, अन्याय और अत्याचार तथा अनैतिक रूप से कार्य करने वालों पर शिकंजा कसा जाए,  जिससे कि जनता सुख शांति से जीवन यापन कर सके।


संवाददाता जफर आलम के साथ यूपी हेड रामशरण कटियार की रिपोर्ट।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.